कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण गुरूवार 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसमें 45 साल से अधिक उम्र के सभी सामान्य लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
    दुगड्डा ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा, स्वास्थ्य केंद्र लालपानी, जीआईसी मोटाढांक और कोविड केयर सेंटर कौड़िया में वैक्सीनेशन चल रहा है। इसके अलावा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भी वैक्सीन लगाई जा रही है। गुरूवार से 45 साल से अधिक उम्र के सभी सामान्य लोगों को टीका लगना शुरू हो गया है। बता दें कि 16 जनवरी से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ था, जो कि अब तीसरे चरण में पहुंच गया है। वैक्सीनेशन अभियान में अब तक हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वॉरियर्स, बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। वैक्सीनेशन के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड ले जाना आवश्यक है। गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा, स्वास्थ्य केंद्र लालपानी, जीआईसी मोटाढांक और कोविड केयर सेंटर कौड़िया में 45 साल से अधिक उम्र के लोग वैक्सीन लागने के लिए पहुंचे। सुबह से ही लोग वैक्सीन लगाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आये। 53 वर्षीय सुधा नेगी ने वैक्सीन लगाने के बाद कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आगे आना चाहिए। ताकि इस गंभीर बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सेनेटाइज का प्रयोग करने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की अपील की। दुगड्डा ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सांरग राकेश ने बताया कि दुगड्डा ब्लॉक में अभी तक 8303 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। गुरूवार को 713 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। वैक्सीनेशन बहुत ही सुचारू रूप से चल रहा है।

You cannot copy content of this page