सोमवार से सख्त कदम उठाने की तैयारी में प्रदेश सरकार, जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों को सील करने पर चल रहा है मंथन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। प्रदेश सरकार सोमवार से राज्य की सीमाएं सील करने की तैयारी में लग गई है। इसमें कोरोना से सर्वाधित प्रभावित देहरादून, उधमसिंहनगर,  हरिद्वार समेत अन्य जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों को सील करने पर मंथन चल रहा है। इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलने के समय में कटौती और राशन की दुकानें सप्ताह में दो दिन खोलने पर विचार किया जा रहा है। शनिवार को देहरादून के विधायकों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर देहरादून में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई है। विधायकों ने सीएम से कोरोना रोकथाम को लेकर गंभीरता से विचार करने की बात कही है। देहरादून, उधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में स्थिति अधिक खराब है। हालांकि, इन जिलों में 10 मई की सुबह पांच बजे तक पूर्ण कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। बावजूद इसके हालात संभलते नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते अब सरकार सोमवार से सख्त कदम उठाने की तैयारी करने जा रही है। 

You cannot copy content of this page