कोटद्वार कोतवाली के कौड़िया में घर से चोरी, पुलिस ने की जांच शुरू
कोटद्वार। कोटद्वार के कौड़िया में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित के अनुसार चोर घर में रखे करीब 80 हजार की नगदी और जेवरात ले गये है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर चोरों को पकड़कर चोरी की गई नगदी और जेवरात को वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
नजीबाबाद रोड स्थित घोसी कॉलोनी निकट पीके मोर्टस कौड़िया निवासी सतेंद्र सिंह नेगी पुत्र मेहरवान सिंह नेगी ने कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 8 जून की रात को उनके भाई नरेंद्र सिंह नेगी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। भाई के घर में किसी भी सदस्य न होने से चोरी की घटना का पता 9 जून की सांय को चला। चोर घर में रखे लगभग 80 हजार रूपये और जेवरात ले गये है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली।
कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि सतेंद्र सिंह नेगी की ओर अपने भाई नरेंद्र सिंह नेगी के घर में चोरी होने के संबंध में तहरीर दर्ज कराई गई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें