एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सटोरियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का अभियान लगातार जारी है, अब तक पुलिस कई स्थानों पर दबिश देकर दर्जनों सटोरियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।रविवार देर रात भी उत्तराखंड एसटीएफ ने मसूरी के एक नामी होटल में छापा मारकर 7 अभियुक्तों को ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया । इस होटल में कमरा किराए पर लेकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था। एसटीएफ ने करवाई के दौरान सटोरियों से 23 मोबाइल फोन, एक कैलकुलेटर, दो पेन, 42 हजार नकद व लाखों रुपए के हिसाब किताब के चार रजिस्टर एवं एक टीवी बरामद किया गया। सभी अपराधी मंगलौर, हरिद्वार एवं चरथावल, मुजफ्फरनगर के हैं ।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मसरूर अख्तर पुत्र कमर अख्तर पता मोहल्ला किला मंगलौर, दिलशाद पुत्र अफजल पता पठानपुरा मंगलौर, नावेद पुत्र ताजिम पता मोहल्ला किला मंगलौर, शाहनवाज पुत्र शाहिद पता गांव निर्धना चरथावल मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र इकराम पता चरथावल कुरैशरा उत्तर प्रदेश, शाहनवाज पुत्र मोहम्मद उमर पता जड़ौदा मुजफ्फरनगर, अमीर आजम पुत्र जहीर हसन पता मोहल्ला मालनपूरा जनपद हरिद्वार शामिल हैं।

You cannot copy content of this page