गंगा में कूड़ा डालने की वायरल वीडियो पर गंगा सभा की सख्त कार्रवाई, संबंधित स्वयंसेवक हटाए

खबर डोज, हरिद्वार। सोशल मीडिया पर गंगा में कूड़ा डालने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने लोगों में नाराजगी भी बढ़ा दी। इसकी गंभीरता को देखते हुए गंगा सभा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिखाई देने वाले स्वयंसेवकों पर कार्रवाई कर दी है।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि बीते रोज से यह वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ स्वयंसेवक गंगा में कूड़ा डालते दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गंगा सभा गंगा की स्वच्छता और मर्यादा को सर्वोपरि मानती है, इसलिए वीडियो में नजर आ रहे स्वयंसेवकों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि गंगा की पवित्रता बनाए रखने के लिए सभा आगे भी सख्त निगरानी और आवश्यक कार्रवाई करती रहेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




दिल्ली ब्लास्ट के बाद पुलिस अलर्ट, सिडकुल पुलिस ने अवैध LPG सिलेंडरों समेत धरा अतीक
डीएम स्वाति भदौरिया के निर्देश पर शुरू हुआ पौड़ी–पैडुल सड़क सुधार कार्य 
