स्लीपर बसों की मनमानी पर सख्ती: हरिद्वार में विशेष चेकिंग अभियान जारी, 10 बसें सीज, 50 से अधिक का चालान

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। जिला हरिद्वार में स्लीपर बसों की मनमानी और अनियमितताओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग का विशेष चेकिंग अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को चंडी चौक और बहादराबाद क्षेत्र में ARTO (प्रशासन) निखिल शर्मा और ARTO (प्रवर्तन) नेहा झा के निर्देशन में संयुक्त टीम ने देर शाम तक कड़ी निगरानी और गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों की टीम ने स्लीपर बसों की तकनीकी, कानूनी और सुरक्षा मानकों के अनुरूप जांच की।

अभियान के दौरान अब तक 10 ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट वाली बसों को गंभीर अनियमितताओं के चलते सीज़ किया गया है, जबकि 50 से अधिक बसों के चालान काटे जा चुके हैं। कई बसों को ओवरलोडिंग, बिना अनुमति किए गए संरचनात्मक परिवर्तन, अवैध संचालन और निर्धारित मार्गों से अलग रूट पर चलने जैसे मामलों में दोषी पाया गया।

चेकिंग के दौरान निरीक्षण टीम ने बसों के परमिट की वैधता, फिटनेस, बीमा दस्तावेज, चालक के लाइसेंस, परिचालक से जुड़े कागज़ात और यात्रियों की सूची (पैसेंजर लिस्ट) की बारीकी से जांच की। टीम को कई बसें दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी सहित कई राज्यों के मार्गों पर बिना नियमों का पालन किए संचालित मिलीं।

अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान यात्री सुरक्षा, परिवहन अनुशासन और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर बसें चलाने वाले संचालकों के खिलाफ आगे भी इसी कड़ाई से कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने साफ कहा है कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले किसी भी वाहन संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।

You cannot copy content of this page