डीएम हरिद्वार का कड़ा संदेश: सुधर जाओ या घर जाओ, लापरवाह कर्मचारी पर गिरी गाज

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर तहसील हरिद्वार के वरिष्ठ सहायक महेश कुमार सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी दीक्षित ने इस कार्रवाई के माध्यम से कड़ा संदेश दिया है: “सुधर जाओ या घर जाओ”।
निलंबन की अवधि के दौरान महेश कुमार सोनी को कलक्ट्रेट के संग्रह अनुभाग से संबद्ध किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी द्वारा शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में लिया गया एक और सख्त कदम है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें