कूड़े में लगी आग पहुंची उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, फाइलें जलकर राख
कोटद्वार। नगर निगम का कूड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना चुका है। निगम क्षेत्र के देवीरोड में सड़क किनारे कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को चपेट में ले लिया। आग लगने से कार्यालय में रखा करीब 50 से 60 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं मोची की दुकान का सामान भी जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
शनिवार दोपहर को करीब पौने एक बजे मंदिर के पास सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर पहुंच गई। स्थानीय लोगों फायर सर्विस यूनिट को घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखी कई फाइलें जलकर राख हो सकती थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय रहते हुए आग पर काबू पाया लिया, जिस कारण भारी नुकसान होने से बच गया। फायर सर्विस यूनिट कोटद्वार के एलएफएम रणधीर सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर सूचना मिली कि देवी मंदिर के पास आग लगी है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। वहां मोची की दुकान में आग लगी थी और उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को चपेट में ले लिया था। 20 से 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद एक बड़ी और एक छोटी गाड़ी से पानी डालकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने से उप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रखी फाइलें, पत्रावलियां, विद्युत तार, ब्रांड बैंड सिस्टम सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत 50 से 60 हजार रूपये बताई जा रही है। मोची की दुकान में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग बुझाने वालों में एफएसओ अनिल त्यागी, रणधीर सिंह, नवनीत सिंह, योगेश कुमार, लल्लू सिंह, राजवीर सिंह, दिनेश चौहान, लहरी सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें