सफलता: सिडकुल पुलिस ने नकबजनी का किया खुलासा, 15 लाख की मशीनरी बरामद

खबर डोज, हरिद्वार। मंगलवार को सिडकुल पुलिस ने नकबजनी की एक बड़ी घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के माल और वाहन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करने वाले अपराधियों को सख़्त संदेश दिया गया है।
07 जनवरी 2026 को वादी राहुल चौहान पुत्र शशि पाल चौहान, निवासी शिव विहार कॉलोनी, बहादराबाद ने थाना सिडकुल पर लिखित तहरीर दी गई थी। तहरीर में बताया गया कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित उनके फार्म का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने विभिन्न कीमती मशीनें चोरी कर लीं। शिकायत के आधार पर थाना सिडकुल में धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शैलेंद्र मंमगई की ओर से की जा रही थी।
घटना के शीघ्र अनावरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम ने सक्रिय कार्रवाई शुरू की। दिनांक 12 जनवरी 2026 को मुखबिर खास की सूचना पर आईटीसी पुल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज पुत्र दिनेश सिंह, निवासी ग्राम हल्दुआमाफी, थाना स्योहारा, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश), उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई। आरोपी को चोरी के माल व चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 15 लाख रुपये मूल्य की मशीनरी बरामद की है, जिसमें सर्वो स्टेबलाइजर, कन्वेयर मशीन, कोडिंग मशीन, प्लेट हीट एक्सचेंजर, दो अदर मोटर (3 एचपी), कैंपर मशीन, हीटिंग टनल, एक मोटर (1 एचपी), ल्यूमिनस कंपनी का यूपीएस तथा चोरी में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में चोरी करने वालों के खिलाफ सख़्त रुख अपनाया गया है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।
इस सफल अनावरण में थानाध्यक्ष सिडकुल उपनिरीक्षक नितेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, उपनिरीक्षक शैलेंद्र मंमगई, हेड कांस्टेबल गजेंद्र राजपूत, जितेंद्र मलिक, संजय, देशराज, कांस्टेबल गजेंद्र और वीरेंद्र चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







