प्रधान पति पर गोली चलाने के मामले में जावेद सहित छह पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव में नसीरपुर कलां में ग्राम प्रधान पति पर तमंचे से गोली चलाने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक पथरी के गांव नसीरपुर कलां में एक घर में गोकशी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा था। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद गांव में गोकशी करने वालों को बिरादरी से अलग करने और इस तरह घटनाओं पर रोकने के लिए कांग्रेस नेता इरशाद अली के घर पंचायत बुलाई गई। इस दौरान जावेद ने गाली गलौज के बाद ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी के पति साजिद अली पर तमंचे से फायर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए। साजिद अली ने मामले में छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने नसीरपुर निवासी इकरार, जावेद, अमीर, प्रवेज, शाहनवाज और रविंद्र पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरो संभावित ठिकानों पर दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है। पथरी थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें