हरिद्वार में महिला अधिवक्ता से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

हरिद्वार। रोशनाबाद कचहरी में महिला अधिवक्ता के चैंबर में घुसकर मारपीट व इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां करने वाले आरोपित को सिडकुल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, ज्वालापुर कड़च्छ निवासी योगेश कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। आरोप है कि पत्नी का केस लड़ रही महिला अधिवक्ता तोषी के साथ योगेश ने पहले इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और फिर कचहरी में उनके चैंबर में घुसकर गाली-गलौच व मारपीट की।
इस घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। मामले में महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि जांच के बाद आरोपी योगेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें