हंगामेदार रही GMOU की वार्षिक साधारण बैठक, ताजबर, संजय और गणेश बने संचालक

ख़बर शेयर करें -

तीन नए संचालकों के चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने कराया था नामांकन

कोटद्वार। उत्तराखंड की सबसे बड़ी निजी परिवहन कंपनी जीएमओयूलि की शनिवार को हुई वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) काफी हंगामेदार रही। इस मौके पर कंपनी के तीन नए संचालक ताजबर सिंह खत्री, संजय बड़थ्वाल और गणेश भट्ट चुने गए। सुबह 10 बजे से शुरू हुई एजीएम चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद शाम करीब छह बजे समाप्त हुई।

जीएमओयू सभागार में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालक मंडल अध्यक्ष भास्करानंद भारद्वाज की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक शुरू हुई। बैठक में आय-व्यय के विवरण के साथ ही बैलेंस शीट पर चर्चा हुई। कंपनी के सचिव विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि एजीएम के बाद तीन संचालकों के लिए चुनाव कराए गए। जिसमें ताजबर सिंह खत्री को 175 वोट मिले। संजय कुमार बड़थ्वाल को 179 वोट और गणेश भट्ट को 175 वोट मिले। तीन संचालक पद के लिए कुछ छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। नियमानुसार सर्वाधिक वोट पाने वाले संचालक चुन लिए गए। चुनाव प्रक्रिया पूर्व अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक महावीर सिंह रावत की देखरेख में कराई गई। कुल 305 मतदाता सदस्यों में से 293 ने चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग किया।

You cannot copy content of this page