सिंघम साहब के राज में नहीं थम रहा सट्टे का कारोबार, खुलेआम हरिद्वार बस स्टेशन के निकट चल रहा था सट्टा, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। धर्मनगरी की सबसे बड़ी कोतवाली में तैनात सिंघम साहब लगता है कि चैन की नींद सो चुके हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड पर खुलेआम सट्टा चलना पुलिस की नाकामी को उजागर कर रहा है।

दीपावली त्यौहार के सीजन के चलते क्षेत्र में जुआ और सट्टा माफिया सक्रिय हो चुके हैं, लेकिन पुलिस इस त्यौहारी सीजन में सक्रिय होने के बजाय निष्क्रिय दिखाई दे रही है। नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर खुलेआम आम सट्टा चल रहा है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। इससे पूर्व भी सट्टे के वीडियो वायरल हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई भी कर देती है, लेकिन कुछ दिन बाद मामला ठंडा होने पर सट्टा गैंग फिर सक्रिय हो जाता है।

आपको बताते चले कि जिले के पुलिस कप्तान जहां एक ओर अपराध को लेकर काफी चिंतित नजर आते हैं, वही नगर कोतवाली पुलिस उनके किए कराए पर पानी फेरने को तैयार रहती है। जिससे पुलिस कप्तान की स्वच्छ छवि धूमिल होती है।

You cannot copy content of this page