बड़ी खबर: कोटद्वार पुलिस और एसएसटी की टीम को चेकिंग के दौरान कार से मिले दो लाख रुपये और अवैध शराब

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर चेक पोस्ट पर हो रही पुलिस और एसएसटी की टीम की संयुक्त चेकिंग चल रही है। इस दौरान कोटद्वार की कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस को एक कार से दो लाख 36 हजार रुपये और अवैध शराब मिली है।
उप निरीक्षक अजय भट्ट ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर रोजाना बॉर्डर चेक पोस्ट पर एसएसटी की टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान देर रात दिल्ली से कोटद्वार आ गई एक ब्रेजा कार की तलाशी ली गई तो टीम को कार से ₹236000 की धनराशि और अवैध शराब मिली। टीम ने 236000 की धनराशि जप्त कर ट्रेजरी कोटद्वार में जमा कर दी है। पूछताछ में पुलिस को पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम साकेत साउथ दिल्ली निवासी पवन कुमार पुत्र दिलीप सिंह बताया है। पुलिस ने ब्रेजा कार को सीज कर पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग दुगड्डा सत्यप्रकाश, कॉन्स्टेबल आशीष कुमार, चरण सिंह, राज मोहन सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page