कोटद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंर्तराज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, सदस्यों में एक है जिला बिजनौर का 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर, दीखिये खुलासे की वीडियो

ख़बर शेयर करें -



-कार चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने किये गिरफ्तार, बिना नंबर की बाइक पर आये थे चोर गिरोह के सदस्य

कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने आज कार चोरी की योजना बनाते हुए अंर्तराज्जीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किये हैं। पुलिस को पकड़े गये चोरों से दो तमंचे, सात जिंदा कारतूस और अवैध चाकू मिला है। पकड़े गये सदस्यों में से एक सदस्य जिला बिजनौर का 15 हजार का ईनामी हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी की ओर से जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम को लेकर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी और पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाया। जिसके तहत आज दोपहर गूलर पुल के पास चैकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर शक हुआ, जब उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास पुलिस को दो तमंचे, 7 जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू मिला है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। जहां पूछताछ में पुलिस को चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वह यहां कार चोरी करने की योजना बनाकर आये थे। यहां से कार चोरी करने के बाद जिला बिजनौर में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी। पुुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सादाबपुर गढ़ी थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी राकेश पुत्र ठकरा, जमालपुर थाना नहटौर जिला बिजनौर निवासी उत्तर प्रदेश निवासी सोमपाल पुत्र कुल्लु सिंह और ग्राम कलाली थाना नहटौर जिला बिजनौर निवासी धीरज चौहान पुत्र हुकुम सिंह बताया है। पकड़े गये अभियुक्त राकेश के खिलाफ उत्तराखंड समेत यूपी में कई थानों में लगभग एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस को पकड़े अभियुक्त राकेश से एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। दूसरे अभियुक्त सोमपाल से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले है। तीसरे अभियुक्त धीरज चौहान से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू मिला है। गिरोह से पुलिस को एक प्लेटिना मोटरसाईकिल भी मिली है। जिस पर कोई नंबर नहीं लिखा हुआ है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, बाजार चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल चंद्रपाल, अमित कुमार, कुलदीप, संतोष सिंह, संजय कुमार, सीआईयू कांस्टेबल सुनीत कुमार, अमरजीत, हरीश, आबिद अली शामिल थे। 

You cannot copy content of this page