नही काम आया सोशल मीडिया कार्यालय का बोर्ड, ज्वालापुर के चर्चित नॉनवेज रेस्टोरेंटों में आबकारी ने मारा छापा, शराब पीते मिले लोग, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। आबकारी विभाग की टीम ने रात ज्वालापुर में बने नॉनवेज के होटलों में शराब परोसे जाने की सूचना पर छापा मारा। तीन रेस्टोरेंटों में शराब पिलाते हुए संचालकों को पकड़ा गया।

एक रेस्टोरेंट पर सोशल मीडिया का कार्यालय होने का बोर्ड लगा था, जहां शराब पिलाई जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग ने तीनों संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर दर्शन सिंह चौहान ने सोमवार रात टीम के साथ ज्वालापुर और आसपास के इलाकों में रेस्टोरेंटों में छापे मारे। यूनियन रोड पर तीन नॉनवेज के रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए मिले। आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि कई दिनों से ज्वालापुर में रेलवे यूनियन रोड स्थित ढाबों में ग्राहकों को बैठाकर शराब पिलाने की शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद सोमवार की रात छापे मारे।
उन्होंने बताया कि शाने पंजाब होटल, कोहली नॉनवेज, क्रेविंग ढाबा में शराब परोसी जा रही थी। तीनों रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों के पास कोई लाइसेंस भी नहीं है।

You cannot copy content of this page