रिहाई का इंतजार कर रही थी चैंपियन की बीमारी, अस्पताल से हूटर बजाते हुए निकला काफिला, यह बोले चैंपियन, वीडियो हुआ वायरल

ख़बर शेयर करें -

जमानत के बाद कोर्ट से रिहा हुआ पूर्व विधायक चैंपियन, जमानत को बताया सत्य की जीत


हरिद्वार।
फायरिंग मामले में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन जमानत पर रिहा हो गए हैं। 52 दिन के बाद रिहा हुए प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि भारत के संविधान की न्याय पालिका पर मुझे पूरी आस्था है, मैं बहुत आभारी हूं न्याय पालिका कि उन्होंने मुझे न्याय दिया है। मेरी जमानत सत्य की जीत है।  

जेल में रहने के दौरान खूनी दस्त की बीमारी से ग्रसित चैंपियन का चल रहा था उपचार
फायरिंग मामले में जेल में रहने के दौरान पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन खूनी दस्त की बीमारी से ग्रसित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। तबसे उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था।

रिहाई का इंतजार कर रही थी चैंपियन की बीमारी
खूनी दस्त की बीमारी से ग्रसित पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का जिला अस्पताल में काफी समय से इलाज चल रहा था। बीते मंगलवार को कोर्ट से जमानत होने के बाद वह अस्पताल में स्वस्थ हो गए और बिल्कुल स्वस्थ्य होकर वहां से अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।

चैंपियन के काफिले में उड़ी नियमों की धज्जियां
रिहाई के दौरान जिला अस्पताल से वह अपने काफिले के साथ रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले में शामिल वाहन वहां से हूटर बजाते हुए निकले। इस काफिले में जमकर नियम और कानूनों की धज्ज्यिां उड़ाई गई हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

You cannot copy content of this page