हरिद्वार के सीएमओ होंगे डॉ मनीष दत्त, अन्य जनपदों के भी बदले सीएमओ
हरिद्वार। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने आधा दर्जन से ज्यादा जनपदों में सीएमओ की तैनाती कर दी है। लंबे समय से रिक्त चल रहे सीएमओ के बिना कई जनपद अब मंत्री के अनुमोदन के बाद शासन ने की सूची जारी कर दी है। डॉ मनोज शर्मा संयुक्त निदेशक ग्रेड जिला चिकित्सालय देहरादून को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया। डॉ. मनु जैन को जिला चिकित्सालय देहरादून से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी के पद पर तैनात किया गया। डॉ मनीष दत्त को जिला चिकित्सालय रुड़की से प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार बनाया गया। डॉ. डी. पी. जोशी को जिला चिकित्सालय देहरादून से सीएमओ बागेश्वर बनाया गया डॉ मनोज उप्रेती को जिला चिकित्सालय देहरादून के पद पर किया गया। तैनात डॉ नागेंद्र सिंह का जिला चिकित्सालय का तबादला निरस्त करते हुए, आरसीएस पंवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया। डॉ तरुण कुमार टम्टा को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल से उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय लाया गया। सुनीता चुफाल को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर से संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य महानिदेशालय लाया गया। डॉ विजयेश भारद्वाज प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी गढ़वाल से प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार बनाया गया, डॉ. संजय जैन को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के पद पर तैनात किया गया डॉ. कुमार आदित्य प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और जिला चिकित्सालय कोटद्वार को प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पौड़ी गढ़वाल के पद पर तैनात किया गया। शासन ने तमाम सीएमओ के तबादला आदेश जारी किए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें