साइबर सेल कोटद्वार पुलिस ने ठगी के शिकार हुए पीड़ित को वापिस दिलाये पैसे

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। साइबर ठगों ने नजीबाबाद रोड निवासी के खाते से एक लाख रूपये की ठगी करने के मामले मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते में 60 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई है।
साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि रामकिशन गुप्ता निवासी नजीबाबाद रोड की एमएसआरके टे्रडर्स के नाम से एक फर्म है। उनके बैंक ऑफ इंडिया के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लाख रूपये की धनराशि निकाल दी है। साईबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से कटी 60000 रूपये की धनराशि  जो कि रम्मी फिश वॉलेट में जमा हुयी थी। उक्त धनराशि को रम्मी फिश वॉलेट में होल्ड करवाया गया। रम्मी फिश वॉलेट के नोडल से पीड़ित के खाते में 60 हजार रूपये की धनराशि वापस कराई गई है। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से अब तक ऑनलाइन साईबर ठगी का शिकार हुये 5 व्यक्तियों के खातों में 1 लाख 67 हजार 2 दौ 22 रूपये की धनराशि वापस कराई गई है। साईबर पुलिस टीम में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक रफत अली, कांस्टेबल कैलाश शाह, अरविंद राय शामिल थे।

You cannot copy content of this page