साइबर सेल पुलिस ने वापस दिलाये ठगे गए पैसे, पीड़ित बोला धन्यवाद मित्र पुलिस
कोटद्वार। साइबर ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है। इंटरनेट के बदलते दौर के साथ एक के बाद एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो रहा है, लेकिन पौड़ी जिले की साइबर सेल लगातार साइबर ठगों की कमर तोड़ रही है। शुक्रवार को भी साइबर सेल पुलिस कोटद्वार ने ठगी के शिकार हुए एक युवक को पांच हजार रूपये की धनराशि वापस दिलवाई।
साइबर सेल प्रभारी रफत अली के अनुसार 1 अप्रैल को ग्राम कमेड़ा पट्टी पैडुलस्यूं निवासी धीरज कुमार खंडूडी ने एक प्रार्थना पत्र अपने साथ हुई साइबर ठगी से संबंधित दिया था। पत्र में धीरज कुमार ने बताया था कि साइबर ठगों ने उनके खाते से पांच हजार रूपये की धनराशि उड़ा दी है। जिसके बाद एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में ठगी करने वाले युवक की साइबर सेल पुलिस ने जानकारी जुटाई और पीड़ित को पांच हजार रूपये की धनराशि दिलाई। पीड़ित धीरज कुमार ने साइबर सेल की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया। साइबर सेल प्रभारी ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मैसेज से सावधान रहे। साथ ही किसी को अपना ओटीपी नंबर किसी से भी शेयर न करें। जिससे ऑनलाइन ठगी पर रोक लग सकेगी। पुलिस टीम में कैलाश शाह, अरविन्द राय रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें