पौड़ी में पूर्ति विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, दो सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों की जमानत जब्त
पौड़ी। कोरोना संक्रमण काल के दौरान काला बाजारी व अवैध भंडारण पर जिला पूर्ति लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है। निरीक्षण अभियान के दौरान चालान और जमानत जब्त की कार्यवाही की गई है।
मंगलवार को पूर्ति विभाग की टीम ने पौड़ी शहर के कंडोलिया, पेट्रोल पंप, कोटद्वार रोड़, बस स्टेशन धारा रोड़ स्थित समस्त फल, सब्जी, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की दुकानों का आकस्मिक छापा/ निरीक्षण किया। जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि 2 सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों पर अनियमितताएं पाई गई। जिस पर उक्त दुकानों की जमानत जब्त की गई है। फल सब्जी की दो दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं थी , जिस पर उक्त दोनों दुकानों का चालान किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली ने बताया कि वर्तमान में फल, सब्जी विक्रेताओ की भरमार हो गई है जो पहले अन्य व्यापार करते थे, उन्होंने भी फल सब्जी की दुकानें खोल दी है। जिस पर नगर पालिका की ओर से भी निगरानी की आवश्यकता है। जिला पूर्ति अधिकारी कोहली का कहना है कि विभाग अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहा है। विभाग का प्रयास आम जनमानस को सहुलिय मिलती रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें