छुट्टी आए सैनिकों को अपने गृह क्षेत्र के आर्मी सेंटर में लगेगी कोविड वैक्सीन
कोटद्वार। लगातार बढ़ती जा रही कोरोना माहमारी के प्रकोप से बचने के लिए लोगों में कोरोना वैक्सीन लगने की होड़ लगी हुई है। इसी बीच छुट्टी पर अपने घर आए फौज के जवान अपने गृह क्षेत्र के मुख्यालय में कोविड वैक्सीन लगा पाएंगे।
कोविड-19 की पहली वैक्सीन लगने के बाद कई फौज के जवान अपने-अपने घरों में आए हुए हैं। इनमें से कुछ जवान ऐसे हैं, जिन्हें दोनों वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन कुछ जवान ऐसे हैं, उन्हें कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन लगनी है। वह यहां कोविड वैक्सीन लगाने के लिए बेस चिकित्सालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है। इस संबंध में बेस चिकित्सालय कोटद्वार के जनरल मैनेजर बीएस रावत का कहना है कि शासन की ओर फौज के जवानों को वैक्सीनेशन का कोई आदेश नहीं है। छुट्टी पर आए जवानों को अपने गृह जनपद के मुख्यालयों में कोविड वैक्सीन लग रही है। वह अपना वैक्सीनेशन मुख्यालयों में करा सकते हैं। यदि शासन की ओर से कोई ऐसा आदेश आता है, तो उसका पालन करते हुए जवानों को यही कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें