जर्स कंट्री स्थित स्कूल से हुई चोरी का हुआ खुलासा, घटना में शामिल दो अभियुक्त दबोचे

ख़बर शेयर करें -

पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी

स्कूल ऑनर के भूतपूर्व ड्राईवर ने साथी संग मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

तंगहाली दूर करने और उधारी से मुक्ति के लिए बुना था बड़ी चोरी का ताना बाना

मोटी रकम मिलने पर दिल्ली जाकर की थी शॉपिंग, नई बाइक और रेडमी 5जी फोन के बने मालिक

₹4.62 लाख, होण्डा साईन बाइक और रेडमी 5जी फोन बरामद, खाते में है ₹1लाख की रकम जमा

कोतवाली ज्वालापुर

जुर्स कन्ट्री स्थित विज्डम ग्लोबल स्कूल के आफिस से दिनांक 28-29.12.2022 की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा आफिस की आलमारी की दराज से नगदी चोरी करने के सम्बन्ध में स्कूल संचालक शशिभूषण चौहान पुत्र श्री मास्टर इलम सिंह नि0 बहादराबाद हरिद्वार द्वारा दिनांक 29.12.2022 दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज मु0अ0सं0 783/22 धारा 380 I.P.C. का पुलिस टीम ने खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न संभावनाओं पर काम करते हुए तकनीकी कौशल की मदद से विज्डम ग्लोबल स्कूल के ऑनर यू.सी. जैन के पूर्व ड्राईवर आनंद सिंह व अन्य अभियुक्त मनोज चंद को उक्त चोरी की घटना में चोरी हुई नगदी में से खर्च करने के बाद बचे ₹4,62,000/- व मोटरसाइकिल होण्डा साईन सहित गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि “मेज की दराज में बडी मात्रा में पैसा मौजूद रहने की बात से वाकिफ पूर्व ड्राईवर” चार पॉच महीने पहले यहाँ से नौकरी छोडकर दिल्ली चला गया था तथा वहीं टैक्सी ड्राईवर के रुप में कार्य कर रहा था। काफी लोगों का कर्ज होने के चलते अभियुक्त आनंद सिंह ने अपने साथी मनोज चंद के साथ मिलकर सारी योजना तैयार की और घटना को अंजाम दिया। स्कूल के बीच के गेट पर गार्ड न होने की जानकारी भी अभियुक्तों के लिए फायदेमंद साबित हुई।

वारदात के बाद दोनों अभियुक्त तीन लाख रु0 अपने साथ ले गये और बाकी पैसे उन्होंने नहर पटरी के किनारे जमीन के नीचे छिपा दिये। दिल्ली पहुंच ढाई लाख रु0 मनोज ने अपने पास रखे तथा 50 हजार रु0 आनन्द अपने पास ले गया। बंटवारे में हाथ लगे पैसों से अभियुक्त मनोज ने 01 लाख 02 हजार कीमती मोटर साईकिल (होण्डा साईन) तथा 15 हजार का मोबाइल फोन (रेडमी 5जी) खरीदा तथा ₹1,00,000/- अपने बैंक खाते में जमा किये थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- आनंद सिंह पुत्र खीम सिंह पता ग्राम मटयानी थाना पंचेश्वरजिला चम्पावत उम्र-39 वर्ष
2- मनोज चंद पुत्र त्रिलोक चंद निवासी ग्राम चमदेवल थाना लोहाघाट जिला चम्पावत उम्र- 40 वर्ष

बरामद माल का विवरण-
(1) नगदी ₹4,62,000/-
(2) खरीदी गई मो0सा0 हौण्डा साईन (कीमत ₹102000/-)
(3)चोरी के पैसों से खरीदा हुआ मोबाइल फोन रेडमी 5जी (कीमत ₹15000/-)

नोट- अभियुक्त मनोज द्वारा चोरी के पैसों में से 01 लाख रु0 अपने बैंक खाते में जमा कराये गये हैं।

पुलिस टीम–
1- SHO ज्वालापुर आर0 के0 सकलानी
2- SSI संतोष सेमवाल
3- SI सुनील रमोला (चौकी प्रभारी बाजार)
4- HC अनूप
5- HC अनिल भट्ट
7- C. 808 हसलवीर
8- C. 607 नितुल यादव
9- C. 1360 नरेन्द्र राणा
10- C. 768 विरेन्द्र चौहान
11- C. 120 वीर सिंह
12- C. 732 गणेश तोमर
13- C. 834 अशोक
14- C. 703 विक्रम तोमर
15- C. 202 सुखदेव
16- C. 303 विरेन्द्र
17- C. पदम (सी.आई.यू. हरिद्वार)
18- C. नरेन्द्र (सी.आई.यू. हरिद्वार)

You cannot copy content of this page