नौकरानियों का था सपना, सराफा कारोबारी को नशीली चाय पिलाकर करेंगे माल अपना, अचानक बेटी के पहुंचने पर टूट गया नौकरानियों का सपना, सीसीटीवी फुटेज वायरल

हरिद्वार। ज्वालापुर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स यशपाल मल्होत्रा के घर पर गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब दो नेपाली नौकरानियों ने घर के सदस्यों को जहरीली चाय पिलाकर लूट का प्रयास किया। समय रहते बेटी के पहुंचने से साजिश नाकाम रही, लेकिन आरोपी नौकरानियां मौके से फरार हो गईं।
अनीशा और पुष्पा दिल्ली की एजेंसी ने भेजे थे
घटना में शामिल दोनों नौकरानियों की पहचान अनीशा राय और पुष्पा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि चार दिन पूर्व ही इन दोनों को दिल्ली की सूरज प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से मल्होत्रा परिवार ने काम पर रखा था। कम समय में ही दोनों ने परिवार का विश्वास जीत लिया था।

बेटी ने बिगड़ा नौकरानियों का खेल
गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे, यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी जीत मल्होत्रा, और दोनों पोते अव्यय व हर्षित को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसके बाद दोनों नौकरानियों ने घर में चोरी की योजना बनाई।
इसी दौरान यशपाल मल्होत्रा की बेटी लवली, जो हरिलोक आर एनक्लेव में रहती हैं, अचानक घर पहुंच गई। उसे देख दोनों आरोपी घबरा गईं और घर से भाग निकलीं। उनकी भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
लवली ने तत्काल अपने भाई सनी मल्होत्रा को सूचना दी। सनी अपने बेहोश परिजनों को लेकर सिटी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां से उन्हें फायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कुछ चोरी नहीं हुआ, क्या बोली पुलिस
कोतवाल अमरजीत सिंह के अनुसार, मल्होत्रा परिवार अब खतरे से बाहर है और आरोपित अनीशा राय व पुष्पा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम दिल्ली रवाना की गई है।
शुरुआती जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि आरोपी पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं। हालांकि, पुलिस और सनी मल्होत्रा की संयुक्त जांच में यह पुष्टि हुई कि घर से कोई कीमती सामान चोरी नहीं हुआ है।
पुलिस अब सूरज प्लेसमेंट एजेंसी की भूमिका की भी जांच कर रही है, क्योंकि यह आशंका जताई जा रही है कि एजेंसी को इस साजिश की जानकारी हो सकती है। पुलिस ने जल्द पूरे मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें