सीएम धामी की पहली कैबिनेट बैठक में लिया बड़ा निर्णय, इतने खाली पदों को भरने की सरकार कर रही है तैयारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कैबिनेट बैठक में छह संकल्प लिए गए। कैबिनेट में फैसला लिया गया सरकार जनता को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी। राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियां और अन्य माध्यमों से नौकरी आनी चाहिए। दलितों के उत्थान के लिए सरकार काम करेगी। कोविड महामारी के लिए बड़े और उचित कदम ठाए जाएंगे। ताकि कोरोना से लोगों को दूर रखा जाए। गेस्ट टीचरों का वेतन 15000 किया गया। अतिथि शिक्षको कों ग्रह जनपदों में नियुक्तियां दी जाएगी। राज्य के पॉलिटेक्निक में संविदा पर काम करने वाले लोगों को 201818 में जिनको बाहर किया गया था, उनको वापस लिया जाएगा। मनरेगा के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा। पुलिस के ग्रेड पर के मामले में 3 सदस्य कमेटी बनाई गई। उपनल में नौकरी के मामले में भी उप समिति बनाई गई।उत्तराखंड में 22 हजार खाली पदों को जल्दी भरा जाएगा।

You cannot copy content of this page