कोटद्वार एआरटीओ कार्यालय में हुआ आज पहली इलेक्ट्रिक कार का रजिस्ट्रेशन

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। कोटद्वार में आज पहली इलेक्ट्रिक कार का रजिस्ट्रेशन उप संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा किया गया है। कोटद्वार के एक बैंक के प्रबंधक आशीष मधवाल ने पहली इलैक्ट्रिक कार खरीदी है। उप संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आज पहली इलेक्ट्रिक कार का रजिस्ट्रेशन किया गया है, ये कार टाटा कंपनी की है और इसमें पेट्रोल डीजल के वाहनों की तरह टैक्स नहीं लगता है ये टैक्स फ्री होते है। इलेक्ट्रिक कार के फायदे की बात हो तो चाहे बात पर्यावरण की हो, या बात हो सस्ते ईंधन की, Electric Car कार लोगों की ऐसी सभी जरूरतों पर खड़ी उतरती है। ये सुविधाजनक होने के साथ ही कम खर्चीली है। इसके अलावा Electric Car के ऐसे कई अन्य फायदे हैं।
महंगे ईंधन से छुटकारे के साथ इलेक्ट्रिक कार में मौजूद बैटरी को आप अपने घर पर ही बिजली के सॉकेट से जोड़ कर चार्ज कर सकते हैं और किसी भी ईंधन की तुलना में काफी सस्ती पड़ती है। इलेक्ट्रिक कार का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपको बार-बार पेट्रोल पंप के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। जब आप घर पर सो रहे या ऑफिस में ही क्यों न हो आप इसे कहीं भी बढ़ी आसानी से चार्ज कर सकते हो। इसके अलावा अत्यधिक पैसों की बचत की इच्छा रखने वाले लोग, अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाकर भी इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं।
सुविधा की बात की जाय तो इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने की प्रक्रिया काफी आसान है। EV Car को चार्ज करना किसी फ़ोन को चार्ज करने जितना ही आसान है। इसके लिए आपको केवल चार्ज के एक हिस्से को अपनी कार में और तो वहीं दूसरे हिस्से को बिजली के बोर्ड में लगानी पड़ती है। बचत की बात की जाय तो बिजली की प्रति यूनिट दर ईंधन से काफी कम है। Electric Car में प्रति किलोमीटर चलने की खर्च काफी कम होती है। जिससे आपके पॉकेट पर ज़्यादा भार नहीं पड़ता और कम पैसों में भी आप अपनी कार से ट्रिप का प्लान कर सकते हो, वो भी बगैर पैसों के बारे में सोचे हुए। इलेक्ट्रिक कार पैसों की बचत करने का मुख्य जरिया बनता है। हानिकारक गैस उत्सर्जित नहीं होता
इलेक्ट्रिक कार किसी भी पर्यावरण प्रेमी का पहला पसंद हो सकता है। इसके पीछे का सबसे बड़ा और मुख्य कारण है इसके इंजन से किसी भी तरह की प्रदूषित गैस का बाहर नहीं निकलना। जिस तकनीक से आपके घर में लगे पंखे चलते हैं, ठीक उसी तकनीक पर इलेक्ट्रिक कार भी चलती है।
इसमें पहियों को चलाने के लिए मोटर लगे होते है और इन मोटरों को बिजली कार में लगे बैटरी से मिलती है। चूँकि इस प्रक्रिया में कहीं भी ईंधन का दहन शामिल नहीं है, इसलिए इससे हानिकारक गैसों का उत्त्सर्जन नहीं होता। सुरक्षा के लिहाज से
जिस टेस्टिंग प्रक्रिया से पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार गुजरती है, ठीक उसी प्रक्रिया से इलेक्ट्रिक कार भी गुज़रती है। इलेक्ट्रिक कार को भी सभी सुरक्षा से जुड़े मानकों पर खड़ा उतरना आवश्यक होता है। इलेक्ट्रिक कारों का सुरक्षित होने का सबसे मुख्य कारण है इसमें Combution Engine का नहीं होना।

You cannot copy content of this page