हरिद्वार में मानसून की पहली बारिश ने सूखी नदी को कर दिया गीला, बाढ के हालत, कई गाड़ियां बहने की वीडियो हुई वायरल
पहाड़ से आये बरसाती सैलाब में 7-8 कारें बही, प्रशासन हालत पर हुआ चौकन्ना
हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में मानसून की पहली दो घंटे की बरसात ने खड़खड़ी सूखी नदी में बाढ के हालत पैदा कर दिये।
खड़खड़ी सूखी नदी में पहाड़ से आये बरसाती सैलाब शमशान घाट के सटे नदी में खड़े कई कारें बह गयी। जिनमें कई कारें तो हरकी पौड़ी के सामने गंगा में बहते हुए देखी गयी, जो कि दो कारें डाक कोठी पुल के नीचे फंस गयी।
गंगा में बहते कारों को देखने के लिए तमाशबिनों की भीड़ लग गयी और अपने-अपने मोबाइल में वीडियों व फोटो कैद कर लिया। ये वीडियों व फोटो देखते ही देखते वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गयी। गंगा में बहती कारों को देखते हुए बाढ के हालत नजर आये।
बताया जा रहा हैं कि सभी गंगा में बही कारें शमशान घाट से सटी सूखी नदी में पार्क की गयी थी। जिनकी संख्या करीब 7-8 बताई जा रही है। जिन यात्रियों की कारें पहाड़ी बरसाती सैलाब में बह गयी कार स्वामियों के होश उड़ गये।
बताया जा रहा हैं कि एक कार में तो एक व्यक्ति भी मौजूद था, लेकिन बरसाती सैलाब में बही कार की भनक लगते ही अनन-फनन में कार में सवार व्यक्ति पीछे का शीशा तोड़ कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
मानसून की पहली बरसात से सूखी नदी में पैदा हुए हालत को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया। जिसने मानसून को देखते हुए बड़े स्तर पर मानसून से पैदा होने वाले हालत को काबू में पाने के लिए व्यापक बदोबस्त शुरू कर दिये है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें