बुजुर्ग को सतपुली पुलिस ने पहुंचाया भोजन

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोरोनाकाल में पौड़ी जिले की सतपुली पुलिस जरूरतमंदों और असहाय लोगों की मदद कर रही है। कफ्र्यू के दौरान सतपुली पुलिस ने एक बुजुर्ग को भोजन पहुंचाया है।  सतपुली थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान देर रात पुलिस को बाजार में एक बुजुर्ग को घूमते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात कास्टेबल तेज सिंह ने उनसे बात कर उन्हें रात्रि भोजन कराया गया। इसकी सूचना कास्टेबल तेज सिंह ने थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल को दी। जिस पर बुजुर्ग को थाने ले जाया गया। उक्त बुजुर्ग ने अपना नाम जम्मू निवासी नजीर अहमद पुत्र अब्दुल अहमद शेख बताया है। नजीर अहमद ने बताया कि वह बीते 10 दिनों से पैदल चलकर गजियाबाद से यहां पहुंचा है। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि मुझे जम्मू जाना था, लेकिन न जाने मैं कैसे यहां आ गया हूं। थानाध्यक्ष श्री पैथवाल ने बुजुर्ग की पीड़ा को समझते ही उनकी रूकने की उचित व्यवस्था कराई गई और अगले दिन स्थानीय अस्पताल में उनका कोविड टेस्ट कराया गया और बुजुर्ग को स्थानीय ग्राम मलेठी के वृद्धाश्रम में ठहराया गया है। मंगलवार को सतपुली पुलिस ने उक्त बुजुर्ग की कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें आवश्यक जरूरत का सामान भेंट किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुजुर्ग के मूल घर में संपर्क साधा जा रहा है। जिसके बाद बुजुर्ग को घर भेजे जाने की तैयारी की जाएगी। 

You cannot copy content of this page