30 अप्रैल तक कोटद्वार कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला जज सिकंद कुमार त्यागी ने 30 अप्रैल तक जनपद पौड़ी गढ़वाल की सभी अदालतों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए है। इस दौरान अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए की जाएगी। अधिवक्ता अंकित अग्रवाल ने बताया कि कोरोना माहमारी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन की ओर से भी सभी स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में जिला जज सिकंद कुमार त्यागी ने कोर्ट को 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। इस दौरान अति आवश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की जाएगी।  

You cannot copy content of this page