यहाँ गुलदार के शावकों से खेलने लगे बच्चे, वीडियो वायरल
–मौके पर पहुँची वन विभाग की टीम
बागेश्वर। आपने पर्वतीय क्षेत्रों में आए दिन जंगली जानवरों के लोगों को शिकार बनाने की खबरें तो खूब सुनी होंगी लेकिन खूंखार जंगली जानवरों के साथ खेलने की वीडियो नहीं देखी होगी।
खूंखार वन्य जीवों के बच्चे भी पैदा होने के कुछ समय तक काफी मासूमियत लिए होते हैं। उनको देख कर किसी का भी दिल मतवाला हो जाता है। ऐसा ही कुछ गरुड़ में हुआ है। जहां तेंदुए के तीन शावकों के साथ बच्चे खेलते नजर आ रहे हैं।
तहसील के सिरकोट गांव के पथरिया में एक खंडहरनुमा मकान में तेंदुए (गुलदार) ने तीन शावकों को जन्म दिया। शावकों को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां तक कि इन प्यारे और मासूम तेंदुए के शावकों को देख बच्चे इनके साथ खेलने लगे। हालांकि इस बीच जब लोग तेंदुआ शावकों के साथ मनोरंजन करने में व्यस्त थे। तभी उनकी मां आ गई। उसके गुर्राने की आवाज से लोग डर गए और मौके से भाग गये।
गाँव के ही एक खंडहरनुमा मकान में गुलदार ने तीन शावकों को जन्म दिया। यह ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना गया। शावकों को देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
इधर, सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। रेंजर सुरेंद्र सिंह के मुताबिक गुलदार एक शावक को कही ओर ले गया है। दो शावक अभी वहीं हैं। उन्होंने ग्रामीणों से शावकों वाले क्षेत्र में न जाने की अपील की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें