पौड़ी जिले की कोटद्वार और दुगड्डा पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे तीन युवकों को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को अलग-अलग स्थानों से शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की मिली है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तस्करी प्रयुक्त शराब तस्करों की दो कारें और मोटर साईकिल भी सीज कर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा-निर्देशन में जिले में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार की दुगड्डा पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो कारों की तलाशी ली तो एक कार से 19 तो दूसरी कार से 17 बोतल हरियाणा ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त दोनों कारों को सीज कर दिया है।
पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना नाम जवाडी, पोस्ट- जवाड़ी, जनपद रुद्रप्रयाग हाल निवासी संगम विहार साउथ दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार और अंगणी पट्टी बिजला बदलपुर तहसील लैंसडौन जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी उ 3 गली नंबर 2 राजपुर खुर्द छतरपुर नई दिल्ली निवासी सर्वेंद्र सिंह बताया है। पुलिस टीम में दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कांस्टेबल अनिरूद्ध सिंह, मनोज सिंह नेगी, अरूण कुमार शामिल थे। दूसरे मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि काशीरामपुर तल्ला में चैकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार युवक की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके पास से उत्तर प्रदेश ब्रांड की 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लालपानी कोटद्वार निवासी सागर नेगी बताया है। पुलिस उक्त सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहनों को सीज कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें