बड़े हादसे को न्यौता दे रही कोटद्वार नजीबाबाद रोड, देखिये वीडियो
कोटद्वार। नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर चलना आज के समय में जान जोखिम में डालकर चलने जैसा हो गया है। ऐसे रोड पर ओवरलोड वाहनों के अधिक चलने से सड़क के बहुत बुरे हाल हो चुके हैं।
सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे रह गए हैं बाकी सड़क नहीं दिखाई दे रही है। कोटद्वार नजीबाबाद रोड पर गड्ढे हो जाने से वहां से आवाजाही करने वाले छोटे वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय जनता का कहना है कि कोटद्वार नजीबाबाद रोड बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 108 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद भी नजीबाबाद कोटद्वार रोड बनने के बजाय फिलहाल टल्ले लगाए जा रहे है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां यह बताते चलें कि बिजनौर जिले के बड़े बड़े अधिकारी इस मार्ग से कोटद्वार की ओर सिद्धबली मंदिर दर्शन करने आते हैं, लेकिन उनका ध्यान कभी इस मार्ग की दुर्दशा पर नही पड़ा। इस मार्ग पर वाहन हिचकोले खाते हुए चल रहे है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें