ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए दी गई भूमि कांग्रेस की नहीं, वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की है देन

ख़बर शेयर करें -



-भाजपा के नगर निगम में नामित पार्षद पंकज भाटिया ने जारी किया बयान

कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम कोटद्वार में नामित पार्षद पंकज भाटिया ने कांग्रेस पार्टी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें कांग्रेस ने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि कांग्रेस की ओर से किए गए आंदोलन की देन है।
    नामित पार्षद पंकज भाटिया ने कहा कि ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भूमि की उपलब्धता कांग्रेस की ओर से किए आंदोलन की देन नहीं है, अपितु कोटद्वार के स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रयासों से मिली है। कहा कि कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है, उनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस पार्टी वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के विकास कार्यों को अपनी उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह कर रही है। जिसके लिए कांग्रेस को जनता से माफी मांगनी चाहिए। स्थानीय विधायक डॉ. रावत क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है। कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार यदि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध थी, उन्होंने तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह के कार्यकाल में कोटद्वार के विकास के लिए बजट आवंटन क्यों नहीं किया। कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 

You cannot copy content of this page