श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान की सूझबूझ से बची पीली नदी में फंसे 4 मजदूरों की जान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार श्यामपुर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान व उनकी टीम ने सतर्कता से बचाई पीली नदी में फंसे 4 मजदूरों की जान

हरिद्वार। बरसात के मौसम में लगातार हो रही बारिश के बाद उफान पर आई नदियों व गंगा के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण आसपास के गाँव के लोगों के सामने जीवन यापन का संकट गहराता जा रहा है। आज इसी के चलते थाना श्यामपुर पुलिस की सतर्कता से पीली नदी लालढांग में फंसे 4 मजदूरों की जान बच पाई।
बताया गया है कि सुबह लगभग 6:00 बजे इंचार्ज श्यामपुर को सूचना मिलने पर कि पीली नदी पुल थाना श्यामपुर में NHAI का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें 04 मजदूर रात को नदी के बीच मे टापू पर सोये हुए थे। परंतु रात में अचानक बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ जाने पर मजदूर वहीं फंस गए हैं, जिस पर तुरंत श्यामपुर थाना इंचार्ज अनिल चौहान मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और SDRF एवं कंट्रोल रूम को भी स्थिति से अवगत कराया। परन्तु मौके पर समय का अभाव होने और लगातार बढ़ते जल स्तर के कारण स्वयं के प्रयास से बिनादेरी किए NHAI की क्रेन बुलाकर समय रहते सभी मजदूरों को सकुशल नदी से बाहर निकाला लिया गया ओर एक बडी अनहोनी होने से बच गई। सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली व शोएब पुत्र हसनैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश बताये गये है। पुलिस टीम की तत्परता से उक्त चारों मजदूरों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

You cannot copy content of this page