गुमशुदा बच्चे को कोटद्वार पुलिस ने चंद घण्टों में मिलाया परिजनों से
कोटद्वार। एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम कोटद्वार को सिद्धबली मन्दिर के मुख्य गेट पर एक रोता बिलखता हुआ बच्चा मिला। टीम द्वारा बच्चे को अपने पन का एहसास दिलाकर पूछताछ की गई तो बच्चे ने बताया कि वह अपने माता-पिता से बिछड़ गया है। एएचटीयू टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आस-पास बच्चे के माता-पिता की ढ़ूढ़ खोज की गई। टीम ने बच्चे के परिजनों को तलाश कर पांच वर्षीय बालक जतिन को उसके पिता आनंद और माता छाया, निवासी, टांडा माई दास, नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उ0प्र0) को सकुशल उनके सुपुर्द किया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमन लता, हेड कांस्टेबल टीकम चौहान, महिला कॉन्स्टेबल विद्या मेहता, कांस्टेबल सूर्यकांत सैनी व सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल ध्यानी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें