हिलते दांत को मुंह में छोड़ सही दांत निकाला

ख़बर शेयर करें -

पौड़ी। जिला चिकित्सालय के दंत रोग विभाग की डेंटल सर्जन ने एक आठ वर्षीय बच्ची का हिलता हुआ दांत मुंह में ही छोड़ दिया, जबकि दूसरा सही दांत निकाल दिया। साथ ही अस्पताल में मिलने वाली दवा के लिए उन पर बाहर से लिए जाने का दबाव बनाया गया। बच्ची के पिता की शिकायत पर चिकित्सालय के एमएस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।

वरिष्ठ पत्रकार राकेश रमण शुक्ला की बेटी गौरांशी शुक्ला (8) को दांत हिलने व दर्द होने की शिकायत हुई तो राकेश उसे जिला अस्पताल के दंत रोग विभाग में ले गए। यहां डेंटल सर्जन ने दांत निकालने का सुझाव दिया। इस पर डॉक्टर ने गौरांशी का दांत निकाल दिया और आधा घंटे बाद मुंह की रुई निकालने के लिए कहा। घर आकर जब रुई हटाई तो पाया कि बेटी का हिलता हुआ दांत मुंह में ही है, जबकि मुंह में दूसरा सही दांत को निकाल दिया गया। इस पर उन्होंने पूरे मामले की शिकायत अस्पताल के एमएस से की। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रशांत जैन ने बताया कि मामले में डेंटल सर्जन से जानकारी ली गई तो सर्जन ने खराब दांत ही निकाला गया है यह बताया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दवा का पूरा स्टॉक है। इस शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page