वंदना कटारिया स्टेडियम का नामकरण मामला: पंडितों की तरह नाम बदलने का काम कर रही है सरकार


हरिद्वार। वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने और बच्ची की हत्या का मामला गर्माने लगा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस लगातार हो रही इन घटनाओं का विरोध कर रही है।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार प्रदेश में विकास कार्य करने के बजाय पंडितों की तरह नामकरण करने का कार्य कर रही है। ताजा मामला वंदना कटारिया स्टेडियम के नामकरण का है। जिसका कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कहा कि यदि सरकार स्टेडियम का नाम बदलना चाहती है तो दूसरा स्टेडियम बनाए। उन्होंने कहा कि लगातार जनपद हरिद्वार आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही है। इन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। कहा कि प्रदेश में 84 हजार पद बेरोजगारों के खाली पड़े हैं, जिसके लिए सरकार की ओर से गंभीरता से कोई विचार नहीं किया जा रहा है। कहा कि लक्सर में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। कुछ दिन पूर्व डंपर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना में सरकार की ओर से मृतक परिवार को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया है। कहा कि जल्द ही उक्त मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो, जल्द ही कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।
इस मौके पर उपेंद्र कुमार, विक्रम शाह, दीपक कपूर, आकाश बिरला, राव कासीफ, शिवराम, संतोष चौहान, विकास, मंजू गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें