राष्ट्रपर्व 15 अगस्त पर ही नगर निगम कोटद्वार दिखाएगा राष्ट्रप्रेम, झंडाचौक पर नहीं है झंडा

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार की हृदयस्थली झंडा चौक पर लगभग 4 महीने से झंडा नहीं लगा है। नगर निगम कोटद्वार के अधिकारियों का कहना है कि झंडे को हर समय लगे रहने का कोई प्रावधान नहीं है। जिससे नगर निगम का लापरवाह रवैया साफ तौर पर दिख रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी झंडा चौक पर झंडे को लेकर एक समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था लेकिन उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों ने झंडा चौक पर झंडा लगाने की जहमत तक नहीं उठाई। झंडाचौक को कोटद्वार की हृदयस्थली कहा जाता है और वहाँ झंडा न होने से शहर की पहचान से खिलवाड़ हो रहा है।

You cannot copy content of this page