नेगी क्रिकेट एकेडमी ने जीता पहला क्रिकेट मैच
कोटद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन पौड़ी की ओर क्रिकेट लीग मैचों का शुभारंभ हो गया है। गुरूवार को आयोजित मैच में नेगी क्रिकेट एकेडमी की टीम और एवीएन क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें नेगी क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले क्रिकेट मैच में जीत हासिल की।
बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा ने किया। कहा कि खेल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का एक मंच है, इस तरह के खेलों में प्रतिभाग कर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए। इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री जसबीर राणा को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने दोनों क्रिकेट टीमों से परिचय प्राप्त किया। प्रथम जिला लीग मैच नेगी क्रिकेट एकेडमी और एवीएन के बीच खेला गया। जिसमें नेगी क्रिकेट एकेडमी की ओर 37.4 ओवर में 257 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के अविनाश कुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर सुधांशु नेगी, गजेंद्र नेगी, सूरज राणा, बॉबी बिष्ट समेत कई एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें