हिस्ट्रीशीटर मेहरू की मौत के मामले में आया नया मोड़, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। हाल ही में जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर मेहरबान उर्फ मेहरू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है।

हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की मौत के मामले में उनके छोटे भाई मोहन सिंह रावत ने बताया कि उनके घर में एक लड़का रहता था और उनकी पत्नी व बेटे पर उनकी हत्या किए जाने का शक है। उनके छोटे भाई बबली ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए शव के पोस्टमार्टम की मांग की है। जानकारी के अनुसार एक हत्याकांड के मामले में मेहरू 17 साल से अधिक जेल की सजा काटने के बाद अपने घर कोटद्वार पहुंचा था, लेकिन कुछ माह बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही हुई उसकी मौत ने कई सवाल खडे कर दिए है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मेहरबान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। इस मामले में जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नही आई है।

You cannot copy content of this page