बुजुर्ग को चीता पुलिस ने दिलाई खोयी हुई अटैची वापिस



– बुजुर्ग बोले धन्यवाद चीता पुलिस
कोटद्वार। मंगलवार को थलीसैंण से कोटद्वार आए एक बुजुर्ग की खरीददारी करने के दौरान साथ में लाई अटैची गुम हो गई। काफी ढूंढने के बाद बुर्जुग बाजार चौकी पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके कुछ देर बाद ही पुलिस ने उस बुर्जुग को उनकी खोई हुई अटैची को ढूंढकर वापिस किया। पुलिस के इस कार्य को देखकर बुर्जुग ने चीता पुलिस का धन्यवाद किया है।
बाजार चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थलीसैंण गंगाऊं गांव निवासी दरबान सिंह (65) पुत्र जगत सिंह कोटद्वार आए थे। वह कोटद्वार बाजार के झंडाचौक पर खरीददारी कर रहे थे। उनके पास खरीददारी करते समय उनकी अटैची और अन्य सामान भी साथ में था। इस दौरान वह अपनी अटैची खरीददारी करते समय कहीं भूल गए, जो काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिली। अटैची में लगभग 15000 हजार रूपये नकद और अन्य जरूरी दस्तावेज थे। काफी देर तक ढूंढ खोज करने के बाद दरबान सिंह कोटद्वार कोतवाली की स्टेशन रोड स्थित बाजार पुलिस चौकी पहुंचे और पुलिस को अटैची खोने की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद चीता पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झंडाचौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कुछ देर बाद चीता पुलिस ने अटैची को ढूंढकर बुजुर्ग को अटैची वापिस दिलाई। जिसमें 15000 रूपये और जरूरी दस्तावेज अटैची में ही मिली। बुजुर्ग ने अटैची ढूंढने वाली चीता पुलिस के सिपाही गजेंद्र गिरी और सोनू कुमार का धन्यवाद किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें