पुलिस की सरकारी तनख्वाह से नही चला काम, कारनामों को दे दिया अंजाम

ख़बर शेयर करें -

पुलिस के दो सिपाहियों ने सिगरेट से भरे एक ट्रक कंटेनर को गायब कर उसके ड्राइवर का किडनैप कर लिया। साथ ही ट्रक मालिक को फोन करके 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली। इतना ही नहीं पुलिस के एक सिपाही ने तो ड्राइवर को अपने कमरे पर कैद करके 2 दिनों तक रखा। मामला यूपी के बिजनौर का है। जहां 27 जनवरी को असम से सिगरेट लोडकर ट्रक कंटेनर UP21CT/7610 मुजफ्फरनगर जा रहा था।
बिजनौर के गंगा बैराज पर पुलिस के दो जवान सोनू यादव और लोकेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों साजिद और गुड्डु के साथ ट्रक को रुकवाया और अपने आप को एक्साइज ऑफिसर बताते हुए ट्रक के कागजों की मांग की। जब ड्राइवर ट्रक कंटेनर के कागज लेकर इनके पास पहुंचा तो सभी लोगों ने ड्राइवर को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और लोकेंद्र सिंह के कमरे पर ले गए। वहीं इनके दूसरे साथी साजिद और गुड्डु ट्रक कंटेनर को लेकर बिजनौर सब्जी मंडी में पहुंच गए। जहां ट्रक में भरी लगभग एक करोड रुपए की कीमत की सिगरेट के पैकेटों को उतार कर दूसरे वाहन में भर लिया।
28 तारीख की शाम को ट्रक कंटेनर ड्राइवर के मोबाइल से ट्रक के मालिक मोहम्मद सलीम जो कि अमरोहा के डिडौली का रहने वाला है। उसे फोन करा कर कहा कि इसमें टैक्स चोरी की सिगरेट भरी हुई हैं। लिहाजा 20 लाख रुपए का तुरंत इंतजाम कर के अपने ड्राइवर को छुड़ाकर ले जाओ, वरना ट्रक और ट्रक ड्राइवर को ठिकाने लगा दिया जाएगा। ट्रक मालिक मोहम्मद सलीम ने ट्रक में जीपीएस लगवा रखा था। जिससे ट्रक की लोकेशन बिजनौर मिल रही थी मोहम्मद सलीम ने बिजनौर पहुंचकर थाना कोतवाली शहर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह ने तुरंत तीन पुलिस टीमें बनाकर छानबीन शुरू करा दी।
साथ ही एसओजी पुलिस टीम भी इन्वेस्टिगेशन में जुट गई, वहीं दूसरी ओर ट्रक मालिक मोहम्मद सलीम अपने ड्राइवर के फोन पर किडनैपरों से बात कर रहा था कि रुपए लेकर किस जगह पर पहुंचना है। किडनैपरों ने मोहम्मद साजिद से बीस लाख रुपए लेकर मुरादाबाद किसी जगह पहुंचने को बोला, मोहम्मद सलीम अपने साथ बिजनौर एसओजी पुलिस को लेकर मुरादाबाद पहुंच गया और वहां पुलिस ने बताए गए पते पर छापा मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जब चारों गिरफ्तार लोगों से जानकारी की गई तो पता यह चला कि इसमें दो बिजनौर पुलिस के सिपाही सोनू यादव और लोकेंद्र सिंह भी हैं।
बता दें कि सोनू यादव पीआरवी डायल 112 पर चालक है और लोकेंद्र सिंह थाना कोतवाली शहर मे तैनात हैं।
बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में तैनात दो अन्य पुलिस कर्मी जिसमे एक परिवहन विभाग में कांस्टेबल है, दूसरा एक चौकी पर तैनात है। ये लोग भी सोनू यादव और लोकेंद्र सिंह के साथ इस अपराध में शामिल हैं। इन्होंने ही मुरादाबाद से सोनू और लोकेंद्र को फोन कर सिगरेट भरे ट्रक के बारे में सूचित किया था। सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कराई जा रही है। मौके से गिरफ्तार साजिद, गुड्डु, सोनू, लोकेंद्र को जेल भेज दिया गया है।

You cannot copy content of this page