अनावश्यक बाजार में घूम रहे लोगों के पुलिस ने काटे चालान, दुकानों के भी कटे चालान

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए पुलिस महानिरीक्षक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा-निर्देश के बाद कोटद्वार पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। गुरूवार को अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बाजार में अनावश्यक घूम रहे लोगों के चालान काटे हैं। इसके अलावा 12 बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि गुरूवार को कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने 12 बजे के बाद राशन समेत अन्य दुकाने खोलकर सामान बेचने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की है। उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा दुकान खुली मिली तो पुलिस कड़ी कार्यवाही करने को बाध्य होगी। इसके अलावा बाजार में अनावश्यक दोपाहिया वाहनों से घूम रहे लगभग 50 युवकों के चालान काटे हैं। यह चेकिंग अभियान अलग-अलग स्थानों पर चलाया गया था। कोतवाल श्री बिष्ट ने बताया कि मास्क न पहनने पर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page