अतिक्रमण की समस्या: बारिश में भी नहीं रुके लघु व्यापारियों के कदम, छाता लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे व्यापारी

–नगर निगम पर लगाया मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद लघु व्यापारियों के शोषण करने का आरोप
–टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक पुनः कराने की मांग
–मांगें पूर्ण न होने पर जल्द होगा जनप्रतिनिधियों का घेराव
हरिद्वार। धूप हो या फिर बारिश लघु व्यापारियों के कदम रुकने वाले हैं। तेज बारिश होने के बावजूद छाता लेकर मंगलवार को लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी व्यवसायियों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उधर, लघु व्यापारियों को नगर आयुक्त ने मांगों के संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

लघु व्यापार एसोशिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे के बाद से ही रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में रेहड़ी पटरी व्यवसायियों का प्रशासन अतिक्रमण के नाम शोषण किया जा रहा है। कहा कि 2012 में 15 वेंडिंग जोन बनाए गए थे, जिसमें रोड़ी बेल वाला क्षेत्र भी शामिल था, लेकिन वाबजूद इसके अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन इन्हें खदेड़ने पर लगा हुआ है। कहा कि ठेली रेहड़ी वालों के हो रहे शोषण को लेकर जल्द ही डीएम मयूर दीक्षित से वार्ता की जाएगी, वार्ता सकारात्मक होने पर सहयोग किया जाएगा, यदि वार्ता सकारात्मक नहीं होती तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी और मांगें पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रशासन के शोषण से बचने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। यदि आप संगठित नहीं होंगे तो यह शोषण बदस्तूर जारी रहेगा। इसलिए सभी को एकजुट होकर इस आंदोलन को तेज करना होगा।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा की नेता पूनम माकन ने कहा कि लघु व्यापारियों ने यदि अतिक्रमण किया है तो बाजार में भी अतिक्रमण है। बाजार वाले अतिक्रमण करना छोड़ दें तो लघु व्यापारी भी अतिक्रमण करना छोड़ देंगे।
इस अवसर पर व्यापारी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि सभी लघु व्यापारी एकजुट होंगे तो कोई भी किसी का शोषण नहीं कर पाएगा। इसीलिए सभी को एकजुट रहना होगा।
उधर, नगर निगम के नगर आयुक्त नंदन सिंह ने बताया कि लघु व्यापारियों की मांगों को लेकर जल्द ही वह स्वयं डीएम मयूर दीक्षित से वार्ता करेंगे।
इस मौके पर पूनम माकन, कमल शर्मा, किसान नेता अनिल शर्मा, मोनू तोमर, चंद्र प्रकाश शर्मा, राजकुमार एंथनी, तस्लीम अंसारी, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें