कोटद्वार में निकली हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर की मूर्तियों की शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -


-25 अप्रैल को विधि विधान के साथ होगी मंदिर में स्थापना

कोटद्वार। नगर की मालिनी मार्केट में निर्माणाधीन हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बुधवार को नगर के मुख्य मार्गों से हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मंदिर में 25 अप्रैल को स्थापित होने वाली मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली।
    हिंदू पंचायती धर्मशाला मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि बुधवार को नगर के नजीबाबाद रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में मूर्तियों की शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा वैडिंग प्वाइंट से झंडाचौक, पटेल मार्ग, बद्रीनाथ रोड, गोखले मार्ग पर निकाली गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में लक्ष्मी नारायण, हनुमान जी, शीतलामाता, संतोषी माता, शिव परिवार, शिव पार्वती और दिशाएं आई है। बताया कि 25 अप्रैल को मंदिर में उक्त मूर्तियां विधि विधान रूप से मंदिर में स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मूर्तियों की शोभा यात्रा में समिति के महामंत्री आदेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, संजय मित्तल, उमेश त्रिपाठी, अशोक चावला, अनिल भोला, हर्ष भाटिया, रम्मी शर्मा, गुंजन भाटिया आदि मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page