पापा नहीं आए बेटी के प्रचार में, जनता के मन का सवाल

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों का प्रचार जोरों शोरों से चल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री की पुत्री रितु भूषण खंडूरी के प्रचार में भाजपा के कई स्टार प्रचारक कोटद्वार पहुंचे। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, प्रहलाद जोशी, जेपी नड्डा, जनरल वीके सिंह शामिल है। इन सभी स्टार प्रचारकों ने कोटद्वार प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की, लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि भाजपा प्रत्याशी के पिता पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी उनके चुनाव प्रचार में एक बार भी कोटद्वार नही आये। इसे बीसी खंडूरी की जनता से पुरानी नाराजगी समझी जाय, या फिर कुछ और। हालांकि यह सवाल सबके मन में उथल-फुतल कर रहा है।
कोटद्वार विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान मैदान में है। निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान पहले भाजपा के उम्मीदवार के रूप में देखे जा रहे थे, लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें टिकट न देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए मजबूर कर दिया। पार्टी हाईकमान का यह निर्णय कोटद्वार प्रत्याशी रितु भूषण खंडूरी के विरोध में न चला जाए। पूर्व में भी निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने नगर निगम चुनाव को लेकर अपनी पत्नी विभा चौहान के लिए पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन उस समय भी पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया था।

You cannot copy content of this page