रामलीला कमेटी दुगड्डा को हराकर कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने जीता क्रिकेट मैच

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद में पुलिस कप्तान पी रेणुका देवी के दिशा निर्देशन में लगातार नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान कोटद्वार पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज रामलीला कमेटी दुगड्डा और कोटद्वार कोतवाली पुलिस की टीम के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें कोटद्वार कोतवाली पुलिस की टीम ने रामलीला कमेटी दुगड्डा की टीम को पराजित कर जीत हासिल की।


राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने कहा कि नियमित खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद में अनुशासन का पालन करना अत्यंत जरूरी है। पढ़ाई के साथ ही युवा वर्ग को खेल में भी पर्याप्त समय देना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूरी बनाकर रखनी होगी। तभी युवा सफल हो पायेगा। कहा कि हारने वाले प्रतिभागियों को मायूस होने के बजाए और मेहनत करना चाहिए ताकि अगली प्रतियोगिता के वह विजेता बन सकें। खेल जगत में जो जितना मेहनत करता है, उसे उतनी ही सफलता मिलती है। देश की बाहरी सुरक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा में जो भी जवान लगा होता है, उसका स्वस्थ होना आवश्यक है। ताकि वह देश की रक्षा में अपना योगदान दे सकें और इसलिए आवश्यक है कि मैं बचपन से ही पीटी योग एक्सरसाइज तथा खेलकूद में शामिल हो। नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे।
मैत्री मैच के संयोजक गजपाल रोहियाल ने बताया कि आज रामलीला कमेटी दुगड्डा और कोटद्वार कोतवाली पुलिस की टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें रामलीला कमेटी दुगड्डा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 138 रन बनाए। इसके जवाब में कोतवाली कोटद्वार की पुलिस टीम ने धुआंधार पारी खेलते हुए मात्र 9 ओवर में 144 रन बनाकर विजय हासिल की। संयोजक गजपाल रोहियाल ने बताया कि विजेता कोटद्वार कोतवाली की टीम को मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी है। इस मौके पर दुगड्डा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक पंवार, कांस्टेबल प्रकाश चंद, अनिरुद्ध, चंडी प्रसाद, मनोज, डिंपल, राकेश गुसाईं, अतुल नौटियाल, अजीम, मुकेश कुमार, होमगार्ड सुजीत एवं हर्ष पाल रावत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page