कोरोना माहमारी से रोकथाम को तैयारियों में जुटी प्रशासन की टीमें, कहीं जागरूकता तो कहीं सेनीटाइजेशन
-नगर निगम के आठ वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य पूर्ण, बाकी बचे वार्डों में सेनीटाइजेशन की तैयारी शुरू
कोटद्वार। कोरोना माहमारी लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना कई मामले कोरोना संक्रमितों के आ रहे हैं। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए प्रशासन की टीमें कहीं जनता को मास्क पहनने को जागरूक कर रही है, तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम कोटद्वार ने भी सभी वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। अभी तक नगर निगम की टीम ने आठ वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर दिया है। अब बाकी बचे वार्डों में सेनीटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
बढ़ती कोरोना माहमारी के चलते पिछले कुछ दिनों में ही पौड़ी जिले में कई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जगह-जगह नगर निगम समेत प्रशासन की टीमें लोगों को कोरोना बचाव से बचने के लिए जनता को जागरूक कर रही है। इसी क्रम में प्रशासन की टीमें कोविड 19 गाइडलाइन के अनुसार सरकार के निर्देशों पर कार्य कर रही है। इसी क्रम में नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच, दस, चार, बारह, बीस, इक्कीस, सोलह और अठ्ठाईस में सेनीटाइजेशन का कार्य कर रही है। अन्य वार्डों में भी सेनीटाइजेशन का कार्य शुरू होने को है। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि कोविड 19 की सरकार की ओर जारी गाइडलाइन के आधार पर नगर निगम कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर तेजी से सेनीटाइजेशन और ब्लीचिंग पाउडर डाल रहे है। जिससे कोरोना महामारी बढ़ते संक्रमण पर काफी हद तक रोक लग पायेगी। बताया कि वार्डों के सेनीटाइजेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान यदि किसी वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाता है, तो प्राथमिकता के आधार पर उस वार्ड का सेनीटाइजेशन किया जा रहा है। इसके बाद ही अन्य वार्डों का सेनीटाइजेशन किया जा रहा है। इसके अलावा यूपी से सटी कौड़िया चेकपोस्ट पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के वाहन रोककर स्वास्थ्य विभाग चेकअप भी कर रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें