महिला दरोगा के साथ बलात्कार कर वीडियो बनाकर वायरल करने की दी थी धमकी, इतनी मांगी थी रकम, यह है पूरा मामला




देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने महिला दरोगा के साथ बलात्कार की वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी सिपाही को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
पीड़ित महिला दरोगा ने दी थी यह तहरीर
महिला दरोगा ने बीती 11 मार्च को कोतवाली पटेलनगर में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके साथ ही काम करने वाले असलम नाम के सिपाही ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार कर उसकी वीडियो बनायी गयी है। उसके साथ मारपीट भी की गई। जिसके बाद वह सिपाही लगातार पीड़ित दरोगा को अपने साथ संबंध बनाने को मजबूर करता रहा। पीड़ित दरोगा के मना करने पर उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।
वीडियो डिलीट करने को आरोपी सिपाही ने की पीड़ित दरोगा से इतनी रकम की मांग
उक्त वीडियो डिलीट करने के एवज में पीड़ित दरोगा को ब्लैकमेल कर 6 लाख 50 हजार रुपये हडपने के संबंध में दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद विवेचना महिला उपनिरीक्षक मीना रावत के सुपुर्द की गई।
पुलिस ने असलम खान पुत्र स्व. विसारत अली निवासी ग्राम भुड्डी थाना पटेलनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक मीना रावत कोतवाली पटेलनगर, कांस्टेबल प्रवीण कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें