रात को जनता के भरोसे हो जाती है हरिद्वार में यातायात व्यवस्था, देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में रात को यातायात व्यवस्था जनता के भरोसे हो जाती है। रात 8 बजे के बाद पुलिसकर्मी न होने पर जाम लग जाता है और जनता अपने आप ही यातायात व्यवस्था सुचारू करने के ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आ जाती है, लेकिन उसके बाद भी यातायात व्यवस्था सुचारू नही हो पाती है।


धर्मनगरी हरिद्वार में उत्तराखंड समेत सभी राज्यों से श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आते हैं, लेकिन धर्म नगरी हरिद्वार में पहुंचते ही उन्हें कई घंटों के जाम से जूझना पड़ता है। खासतौर से हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में अधिकतर जाम की समस्या बनी रहती है। जाम लगने के कारण दो हैं। जिसमें मुख्य हाईवे से लगी पार्किंग फुल होने के बाद जाम लगता है और दूसरा रात 8:00 बजे के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी खत्म होने के बाद है। कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के चंडीघाट चौक से ललतारा पुल की ओर से जाने वाले मार्ग पर पुलिस पिकेट लगी रहती है। जहाँ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ कई होमगार्ड और पीआरडी के जवानों की ड्यूटी रहती है, जो वहाँ सारे दिन ये जवान यातायात व्यवस्था को सुचारू करते हैं। रात 8 बजने के बाद ड्यूटी समाप्त होने के बाद वहां कोई भी पुलिसकर्मी नही होता है। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। बीती रात लगभग 8.30 बजे ललतारा पुल के पास चारों ओर से जाम लग गया और वहाँ जाम में फंसे लोग ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में आते हुए अपने-अपने वाहनों को निकालने का प्रयास करने लगे लेकिन वह कई घंटों तक जाम में ही फंसे रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात राकेश रावत का कहना है कि सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी अपनी ड्यूटी पर रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करते हैं लेकिन रात 8:00 बजे के बाद कोतवाली नगर हरिद्वार के पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की होती है।

You cannot copy content of this page